27 March 2025

श्री राम सेवक सभा में15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी का भोज व21 व 22 जनवरी को होगा अखंड रामायण का पाठ

0

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें श्री नंदा देवी महोत्सव तथा श्री रामलीला महोत्सव 2023 की समीक्षा की गई। पुरानी बैठक के निर्णय का अनुमोदन किया गया । भगवान श्री राम के नाम पर स्थापित श्री राम सेवक सभा 21तथा 22 जनवरी 2024 को अखंड रामायण का पाठ करेगी ।

अखंड रामायण 21 जनवरी 10 बजे से प्रारंभ होगा तथा हल्द्वानी की टीम के साथ स्थानीय लोग भाग लेंगे। प्रसाद वितरण का 22 जनवरी को किया जाएगा। अखंड रामायण के अवसर पर सभा को भवन विद्युत माला से सजाया जाएगा ।सभा ने अखंड रामायण पर सभी को आमंत्रित किया है ।15 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व अपराह्न 2 बजे मास की खिचड़ी भोज आयोजित होगा तथा 15 फरवरी को बसंत पंचमी को सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित होगा।
बैठक की अध्यक्षता मनोज साह ,संचालन जगदीश बावड़ी ने किया ।बैठक में गिरीश साह अशोक साह,बिमल चौधरी ,राजेंद्र लाल साह ,घनश्याम लाल साह ,भीम सिंह कार्की , ललित साह,प्रो ललित तिवारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!