डांडिया संयोजक प्रेमा अधिकारी ने
हैप्पी होम डांडिया नाइट के मंच स्थल का किया निरीक्षण, लेक सिटी वेलफेयर क्लब की तैयारियां जोरों पर
नैनीताल। सर्वजनिन दुर्गा कमेटी के तत्वाधान में लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा 20 अक्टूबर को फ्लैट्स मैदान में हैप्पी होम डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। क्लब की संयोजक प्रेमा अधिकारी, सहसंयोजक रानी साह व दीपिका बिनवाल डांडिया की तैयारी में जोर-जोर से जुटी हुई है।
इसी को लेकर हैप्पी होम डांडिया कार्यक्रम की संयोजक सभासद प्रेमा अधिकारी व सहसंयोजक रानी साह व दीपिका बिनवाल ने दुर्गा पूजा कमेटी के सांस्कृतिक अध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल के साथ डांडिया स्थल के मंच का निरीक्षण किया। इस दौरान संयोजक प्रेमा अधिकारी ने प्रतिभागियों के लिए बनाए गए पंडाल को देखा और जो कमियां थी उसके लिए कार्य कर रहे मजदूरों को साफ सफाई और बड़े-बड़े पत्थरों को हटाकर नीचे मैट बिछाने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही मंच में निर्णयकों के बैठने की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।