20 March 2025

घर बनाना हुआ आसान,नैनीताल बैंक दे रहा केवल 15 मिनट मे होम लोन, न्यूनतम ब्याज दरो में

0

नैनीताल । नैनीताल बैंक के एसोसिएट वॉइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने बताया कि
नैनीताल बैंक ने 01-03-2024 से 31-03-2024 को होम लोन अभियान जारी किया है। जिस अभियान के तहत नैनीताल बैंक 30 साल तक का लोन मात्र 8.40% की कम दरो में दे रहा है। इस अभियान के तहत होम लोन टेकओवर में किसी भी प्रकार का शुल्क बैंक द्वारा नहीं लिया जायेगा | नैनीताल बैंक ने यह भी बताया है कि संपूर्ण जानकारी मिलने पर बैंक मात्र 15 मिनट में लोन की स्वीकृति प्रदान करेगा। जिस भी व्यक्ति का लोन किसी और बैंक में चल रहा है, वह भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है ।

साथ ही साथ बैंक ने खाद एवं कृषि प्रसंस्करण इकाइयों को सरल शर्तो पर ऋण देने के लिए वेयरहाउस रसीद के तहत ऋण योजना चालू की है। जिसके तहत खाद एवं कृषि प्रसंस्करण इकाइयों को रुपए 15 करोड़ तक का ऋण आकर्षक ब्याज दरों पर गोदाम / भण्डारण / कोल्ड स्टोरज में रखे स्टॉक की रसीद के आधार पर दिया जायेगा। इसके लिए बैंक ने आर्या वेयरहाउस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड संस्था के साथ टाई अप किया है, जो ग्राहकों के स्टॉक को गोदाम में रखकर रसीद जारी करेगी एवं रसीद के आधार पर बैंक ग्राहकों को ऋण प्रदान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!