नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट ऐसोसिएशन ने लालकुआं से अमृतसर ट्रेन का संचालन शुरू होने पर सांसद एवं रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को दिया धन्यवाद
नैनीताल। नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने लालकुआं-अमृतसर रेल संचालन आरंभ कराये जाने हेतु नैनीताल सांसद एवं भारत के रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों की सराहना कर और उनका धन्यवाद किया है।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि उक्त रेल संचालन से तराई व अन्य जगह रहने वाले हज़ारों श्रद्धालुओं को स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने का लाभ होगा तथा पंजाब से पर्यटकों का भी कुमाऊँ क्षेत्र में आगमन होगा।
होटल एसोसिएशन आशा करता है कि भविष्य में उनके प्रयासों से मुंबई, गुजरात व अन्य स्थानों से भी कुमाऊँ को ट्रेन मिलेंगी तथा पंतनगर एयरपोर्ट का भी शीघ्र विस्तारण एवं आधुनिकीकरण होगा। इससे नैनीताल एवं आस पास के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा तथा सम्पूर्ण क्षेत्र की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।