मल्लीताल स्थित गोलघर के पास शाम ढलते शराबियों व नशेड़ियों ने बनाया अड्डा, आए दिन हो रहे हैं लड़ाई झगड़े,
नैनीताल। क्षेत्र के समाजसेवी नितिन जाटव ने बताया कि मल्लीताल स्थित गोलघर के पास नगर पालिका द्वारा पानी का आरो लगाया गया है। वहां पर शाम ढलते ही टैक्सी चालकों व अन्य नशेडियों ने शराब पीने का अड्डा बना दिया है। वहां पर आए दिन नशे की हालत में लोगों से लड़ाई झगड़ा व गंदगी करते दिखाई दे रहे हैं। नितिन जाटव ने कई बार इस मामले को लेकर पुलिस थाने में शिकायत की है लेकिन इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। नितिन जाटव ने पुलिस से शीघ्र ही उस स्थान से नशेड़ियों को पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।