डीएम के आदेशों को नहीं दी विभागों ने तवज्जो,एक खतरनाक बोल्डर हटाने के लिए 4 वर्षों से जंग लड़ रहे हैं भट्ट, कृष्णापुर क्षेत्र के लोगों को डरा रहा है विशालकाय बोल्डर,सिंचाई विभाग से मिलता है रटा रटाया जवाब”एक्सपर्ट टीम आने वाली है
नैनीताल ।सिपाहीधारा, गुफा महादेव मंदिर और तल्ला कृष्णापुर के लोग अब सिपाहीधारे के समीप वीरभट्टी मार्ग के ऊपर विशालकाय बोल्डर और उसमें पड़ी दरारों को देखकर डरे हुए हैं। उनका कहना है कि यदि यह पहाड़ी गिरी तो बड़े आवासीय क्षेत्र को नुकसान पहुंचा सकती है।क्षेत्र के समाजसेवी एवं नगर पालिका परिषद, नैनीताल के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीएन भट्ट ने बताया कि
तल्ला कृष्णापुर, गुफा महादेव, मोटा पानी, दुर्गापुर, हाजी चुन्नी स्टेट (जिसकी आबादी 2500 से ज्यादा है) को नैनीताल नगर से जोड़ने वाले एक मात्र मार्ग के ठीक ऊपर विशालकाय बोल्डर जिसमें पड़ी बड़ी बड़ी दरारें जो दिन प्रतिदिन बड़ी होती जा रही हैं । जिसके कारण क्षेत्रवासियों में भय व्याप्त है ।
20 जून 2020 को तत्कालीन आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने अधिशासी अभियंता प्रा०खण्ड लो०नि०वि० नैनीताल को तत्काल सुरक्षात्मक कार्य करने के आदेश दिए थे लेकिन उस पर भी तीन वर्ष तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । 29/5/2023 को क्षेत्र का एक शिष्टमंडल वर्तमान जिलाधिकारी महोदया से मिला । जिलाधिकारी ने तत्काल उपरोक्त विषय पर अ०अ० प्रा०खण्ड लो०नि०वि० नैनीताल से बात की लेकिन अ०अ० प्रा०खण्ड लो०नि०वि० नैनीताल द्वारा जिलाधिकारी से कहा कि लो०नि०वि० के पास बजट नहीं है । सिंचाई विभाग के पास बजट है और बलिया नाला की कार्यदायी संस्था भी वही है अगर आप सिंचाई विभाग को आदेशित कर दें तो यह कार्य जल्दी हो जाएगा ।
कार्य की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा लिखित एवं फोन द्वारा अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड नैनीताल को यथाशीघ्र खतरनाक हो चुके बोल्डर के उपचार के आदेशित किया था ।
तब से साल भर का समय व्यतीत होने जा रहा है । इस बीच में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मैं उपरोक्त विषय पर कई बार मिल चुका हूं। हर बार उनका रटा रटाया जवाब होता है कि “एक्सपर्ट टीम आने वाली है। उसे दिखा कर उससे राय लेंगे। सबसे बड़ी बात बोल्डर फट चुका है । पत्थर अटके पड़े हैं । कभी भी किसी पर गिर सकते हैं ।
इस विशालकाय बोल्डर के नीचे से क्षेत्र के व स्कूली
बच्चे, रोज मौत के मुंह के नीचे से निकल रहे हैं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस बोल्डर को यथाशीघ्र नहीं हटाया गया तो पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।