देर रात को नैनीताल के मल्लीताल स्थित पर्यटक पुलिस चौकी को जेसीबी ने किया ध्वस्त, अब नई चौकी में होगी पुलिस चौकी शिफ्ट
नैनीताल- पर्यटक पुलिस चौकी नैनीताल में देर रात जेसीबी मशीन द्वारा मल्लीताल स्थित पुलिस चौकी को ध्वस्त कर दिया गया है।
मल्लीताल स्थित चौराहे पर कई वर्षों से बनी पर्यटक पुलिस चौकी के ध्वस्तीकरण के दौरान बड़ी संख्या में लोग वीडियो बनाते हुए नजर आये।
बता दें कि नैनीताल में जिला प्रशासन द्वारा शहर के आधा दर्जन से अधिक चौराहों पर चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है जिसके तहत आज देर रात मल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड के समीप बनी पर्यटक पुलिस चौकी को ध्वस्त कर दिया गया। बुधवार को तल्लीताल डांठ पर स्थित पुलिस चौकी को भी जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्तीकरण कर दिया गया था।