नैनीताल क्षेत्र में आग की लपटो से तीन स्कूटी जली,
नैनीताल। ज्योलीकोट नैनीताल समीपवर्ती ग्राम सरियाताल से सटे वन क्षेत्र में अचानक आग लग गई और देखते देखते आग तेजी से आसपास के हिस्सों में फैल कर गांव के भीतर तक पहुंच गई। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों के आग पर काबू पाने के सामूहिक प्रयास से गांव के भीतर आग फैल नहीं पाई
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो बजे के आसपास गांव के निचले हिस्से में नाले से लगे वन क्षेत्र में अचानक आग लगने के बाद आग तीव्र गति से इधर उधर फैलने लगी। और देखते देखते उसने एक बड़े वन क्षेत्र को गिरफ्त ले लिया। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि एक भवन के गेट के बाहर खड़ी तीन स्कूटी आग की भेंट चढ़ गई। ग्राम प्रधान हर गोविंद रावत ने बताया कि ग्रामीणों के प्रयासों से आग गांव के भीतर तक नहीं पहुंच पाई जिससे कि कोई बड़ा हादसा टल गया। रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वन कर्मियों को भेज दिया गया था आग पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया है।