द होली एकेडमी स्कूल का 35 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा
नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित स्कूल ‘द होली एकेडमी स्कूल का 35 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्या मधु विग ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
इस स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि डॉ प्रगति जैन, अर्पण जैन व दीर्घा करनवाल रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या मधु विग ने स्थापना दिवस के मौके पर फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया, इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक विजय विग व स्कूल की प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को उपहार वितरित किए, सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या मधु विग के साथ सभी शिक्षिकाएँ मौजूद थी।