भाई दूज का त्यौहार पर बहनों ने भाई को टीका लगा कर पूजे चूय्ड़
नैनीताल। नगर में भाई दूज का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनों ने अपने भाई को टीका लगाकर चूय्ड़ पूजे और आरती कर दीर्घायु की कामना की। भाई दूज के त्यौहार में भाई ने बहन को सप्रेम तोहफे भी भेंट किए।