नितिन जाटव ने पॉपुलर कंपाउंड निवासी के दस्तावेज जांच करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
नैनीताल। शेरवानी कंपाउंड निवासी नितिन जाटव ने पॉपुलर कंपाउंड निवासी के दस्तावेज जांच करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि राजवती देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी पॉपुलर कंपाउंड मल्लीताल में परिवार के साथ कई वर्षों से रह रही है,जो मूल रूप से नेपाल की निवासी है । नितिन जाटव ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया कि इनके द्वारा अपने घर में बिजली व पानी का कनेक्शन गलत दस्तावेज लगाकर लगाया गया है एवं राशन कार्ड व अपने परिवार के आधार कार्ड बना लिए हैं जो नियम के विरुद्ध है। इनके परिवार के सदस्यों के दस्तावेज जांच करने की मांग की है।