नैनीताल के सीआरएसटी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय चंद्र लाल साह ठुलघरिया के 101वें जन्मोत्सव पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं, 90 छात्रों ने लिया नेचर वॉक के साथ मोबाइल फोटोग्राफी का लुत्फ

नैनीताल। नगर के
सीआरएसटी इंटर कालेज के पूर्व प्रबन्धक स्वर्गीय चंद्र लाल साह ठुलघरिया के 101वें जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की शुरुआत गुरु वार से हो गयी है। इसके तहत विभिन्न – विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु नेचर वॉक तथा मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें लगभग 90 छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।



इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रांगण से सुबह 6 बजे किया गया। इस मौके पर राजेश साह उपाध्यक्ष एनटीएमसी, विद्यालय के प्रभारी शिक्षक डा. एस.एस. बिष्ट, बीएसएसवी के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता तथा विख्यात पर्वतारोही तुसी साह, ट्रैकर योगेश साह व शैलेंद्र साह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नेचर वॉक अयार जंगल कैंप, टिफिन टॉप से होता हुआ बारापत्थर स्थित एनटीएमसी के शिलारोहण प्रशिक्षण स्थल पर संपन्न हुआ।



प्रशिक्षण स्थल पर कालेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे के दिशा निर्देशन में अनित साह सचिव एनटीएमसी के नेतृत्व में आर्टिफिशियल वॉल क्लाइंबिंग, रिवर व क्रॉसिंगए जिप लाइनिंग जैसे पर्वतारोहण कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित प्रख्यात पर्वतारोही व छायाकार व सीआरएसटी इंटर कालेज के प्रबंधक अनूप साह ने ट्रैक के दौरान छात्रों को यहां की फ्लोरा, फौना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पर्वतारोही तुसी साह ने पर्वतारोहण को लेकर विस्तार से जानकारी दी जबकि कार्यक्रम संयोजक डॉ. एस. एस. बिष्ट ने ट्रैक में सम्मिलित संदर्भदाताओं, प्रशिक्षकों, पर्यावरण प्रेमियों एवं छात्रों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर छायाकार महेंद्र सिंह बिष्ट, व विद्यालय के एनसीसी प्रभारी शैलेंद्र चौधरी, ललित सिंह जीना, गणेश दत्त व लोहनी, रितेश साह, राजेश कुमार, अर्शी अहमद, कल्पना बिनवाल, आदित्य टम्टा, उत्कर्ष बोरा, सागर सिंह, पुष्पा दरमवाल तथा मुख्य प्रशिक्षक हरीश चंद्र सिंह, सुनील वैद्य, मनमोहन मेहरा उपस्थित रहें। नेचर वॉक के साथ मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में छात्रों ने विद्यालय द्वारा व उपलब्ध कराए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपने आस पास के वातावरण की फोटो भेजी, विजेता प्रतिभागियों को 9 जून स्व चंद्र लाल साह के 101 वें जन्म महोत्सव के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।