मालरोड में अवैध निर्माण को डीडीए की टीम ने किया ध्वस्त
नैनीताल । नगर में धडल्ले से हो रहे अवैध निर्माण को लेकर एक बार फिर से जिला विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करनी शुरु कर दी है। सूचना के बाद मॉल रोड स्थित शालीमार होटल के समीप बायोटेक काम्प्लेक्स में नरगिस द्वारा छत में किए जा रहे अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने ध्वस्त किया गया। इस दौरान जेई प्रियंका कुंजवाल समेत खुशाल सिंह अधिकारी, पूरन तिवारी तथा महेश जोशी व पीआरडी आदि मौजूद रहे।