20 March 2025

माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने पालिका ईओ को सौंपी 50 छतरी व 50 बरसातीपुनीत टंडन बोले-बारिश के दौरान पालिका के पर्यावरण मित्रों को अपने दायित्वों कानिर्वह्न करने में काफी हो रही हैं परेशानियां

0

नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने नगर पालिका परिषद के पर्यावरण मित्रों के लिए 100 बरसातियाँ तथा 50 छतरियाँ पालिका के अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा और प्रभारी सफाई कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा को उपलब्ध कराई गई।
माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि बारिश के दौरान पालिका के पर्यावरण मित्रों को अपने दायित्वों का


निर्वह्न करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कहा कि काम करने के दौरान बारिश से बचने के लिए व्यापार मंडल की ओर से पर्यावरण मित्रों के लिए यह छोटा सा प्रयास किया गया है ताकि कार्य के दौरान वह अपना बचाव कर सकें तथा नैनीताल में साफ सफाई का काम नियमित रूप से हो सके। टंडन ने कहा कि भविष्य में भी पर्यावरण मित्रों के लिए जो भी मदद हो सकेगी उसे पूरा करने के लिए व्यापार मंडल


जरुर पहल करेगा। इस दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा और प्रभारी सफाई निरीक्षक हिमांशु चंद्रा ने व्यापार मंडल के प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की। इस मौके पर माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की कार्यकारिणी के विकास जयसवाल, तरुण कांडपाल, शिव शंकर मजूमदार, अमरप्रीत सिंह तथा सुमित खन्ना समेत पालिका परिवार से सुनील कुमार खोलिया समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!