14 December 2024

नैनीताल के एक स्कूल को 10 लाख रुपए देने की घोषणा-सांसद, चमन लाल बजाज स्मृति में 50 निर्धन विद्यार्थियों को बांटी ड्रेस,राज्य सभा सांसद डॉ कल्पना सैनी का विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत

0
IMG-20240307-230808

a4

a5

a6

a7

a8

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित चमन लाल बजाज स्मृति में ड्रेस वितरण कार्यक्रम भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने विद्यालय को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।


शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ सैनी का विद्यालय के विद्यार्थियों ने परेड के साथ स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय सभागार में मुख्य अतिथि डॉ सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के बच्चों ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा चमन लाल बजाज की स्मृति में


स्कूल के 50 निर्धन छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरित की गई । इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने कहा कि भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय का शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान रहा है। अपने स्थापना वर्ष से ही विद्यालय लगातार उन्नति के पद पर अग्रसर है। विद्यालय में पढ़कर आज विद्यार्थी देश-विदेश में उच्च पदों पर रहकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय प्रताप भैया के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ कल्पना सैनी ने विद्यालय को सांसद निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने डॉ कल्पना सैनी का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता संतोष साह के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट ज्योति प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई और खेल गतिविधियों में सहयोग करने के लिए मुख्य अतिथि डॉक्टर कल्पना सैनी से अनुरोध किया । इस दौरान विद्यालय की ओर से पूर्व छात्रा पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा का शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया। इस दौरान विद्यालय में मेधावी बच्चों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, सचिव दीपा पांडे, मीनू बुधलाकोटी, उपाध्यक्ष अमिता शाह, जीवंती भटट, सीमा सेठ, तनु सिंह, कविता त्रिपाठी, डॉ प्रगति जैन, रमा भट्ट, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, डॉ पल्लवी राय, मंजू बिष्ट, गीता साह, विनीता पांडे, रेखा पंत, आभा साह, संगीता श्रीवास्तव, कंचन जोशी, लीला राज, सोनू साह, मधुमिता, तुषी शाह आदि सदस्य मौजूद थे, इसके अलावा पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, निशांत स्कूल की प्रधानाचार्या तारा बोरा, मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य अनुपम साह कूर्मांचल बैंक के पूर्व अध्यक्ष आलोक साह, पूर्व सभासद भगवत रावत के अलावा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।

a9

a10

a11

a12

a13

a14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!